अलीगढ़, 27 जुलाई 2021।

 

जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए व सुदृढ़ीकरण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) संस्था के द्वारा किया गया। कार्यशाला में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में और सुधार लाने व कार्यक्रम को बेहतर प्रबंधन बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गयी।

 

यूपी 81 होटल में नियमित टीकाकरण में सुधार लाने के लिए आयोजित कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके राजपूत ने कि वह संचालन चाई संस्था के क्लस्टर लीड फैज़ान अली ने किया।

 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम बच्चो व माताओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम हे और स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए सभी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य कर रहा है, क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन के जनपद में सहयोग के बाद निश्चित ही हमारे नियमित टीकाकरण सेवाओं के परिणाम और बेहतर आएंगे और हम टीकाकरण के द्वारा आसानी से शिशु और मृत्यु दर को और कम करने में सफल हो पाएंगे उन्होंने कहा मुझे आशा है कि भविष्य में ब्लॉक गंगीरी में टीकाकरण सेवाओं में अधिक सुधार होगा और सहयोगी संस्थाओं के सहयोग के बाद मॉडल ब्लॉक के रूप में विकसित किया जा सकेगा और हम अतिशीघ्र शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।

 

फैज़ान अली ने इम्यूनाइजेशन पीएमयू और ब्लॉक इम्मॉरशन एक्टिविटी के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि चाई संस्था प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित महत्वकांशी ब्लॉक में टीकाकरण सेवाओं के सुधरीकरण के लिए सहयोग कर रहा है।

 

डीएमसी शादाब हुसैन ने कहा कि हमें टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान में बहुत सुधार करने कि ज़रूरत है और आने वाले समय में डीयू लिस्ट कि गुणवत्ता में सुधार करें और शत प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण का प्रयास करें और उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा एएनएम व आशा द्वारा टीका लगाने के लिए टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा ।

 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके राजपूत ने कहा कि डाटा के आधार पर माइक्रो प्लान बनाए और टीकाकरण सेवाओं में चाई संस्था के सहयोग से सुधार करने का प्रयास करें और सभी पार्टनर से भी सहयोग अपेक्षित है इसके अलावा फील्ड में आ रही समस्याओं पर सभी को धयान में रखते हुए टीकाकरण में आवश्यक सुधार किए जाएं । जिससे शत प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके ।

 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमके माथुर ने अपने सम्बोधन में टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन के अधिकारीयों से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में और अधिक सहयोग के लिए अपेक्षा जताई और बताया कि हर लाभार्थी का स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण हे और टीकाकरण से बच्चो और माताओं को आसानी से टीक रोधी बीमारियों से बचाया सकता हे, आपसी जन सहयोग के जरिये अवरोध दूर कर टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जा सकता है। टीकाकरण में आनेवाली दिक्क़त जन जागरूकता से ही दूर की जा सकती है। चाई संस्था के टीकाकरण में सहयोग करने से जिले में टीकाकरण का प्रतिशत न केवल बढ़ेगा, अपितु संस्था को आवंटित ब्लॉक में टीकाकरण शत प्रतिशत में भी वृद्धि होगी ,आपसी सामंजस्य व सहयोग से टीकाकरण में निरंतर सुधार हो रहा है,लगातार प्रयास से टीकाकरण का लक्ष्य निश्चित रूप से पूरा किया जा सकेगा,

 

क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन (चाई संस्था) के विजय गर्ग व चाई के क्लस्टर लीड फैज़ान अली ने नियमित टीकाकरण प्रोग्राम मैनजमेंट यूनिट के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कि और बताया कि आज कि एक्टिविटीज के बादक्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन टीकाकरण के लिए सुधार के लिए जनपद में आवशयक सहयोग करेगा, चाई के क्लस्टर लीड फैज़ान अली ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और ने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्य सहयोगी संथाओं के साथ चाई परिवार की तरह मिलकर टीककरम में सुधार के लिए सहयोग के लिए तत्पर हे व क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव संस्था प्रदेश के 34 जिलो के 100 ब्लॉक में टीकाकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है इन ब्लॉक में जनपद का सैदनगर ब्लॉक भी शामिल किया गया हे कार्यशाला के आयोजक विजय गर्ग ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में चाई सहयोग प्रदान करेगी ।

 

इस अवसर पर सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अब्दुर रहमान ने मॉनिटरिंग डाटा के आधार पर सभी प्रतिभागियों को बताया कि पार्शियल इम्यूनाइजेशन को पूर्ण प्रतिरक्षण में बदलने कि आवशयकता है , ड्यु लिस्ट कि गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दें और सत्रों पर शतप्रतिशत अपडेटेड ड्यु लिस्ट उपलब्ध करने का प्रयास करें। डीएमसी शादाब और आरिफ अली ने टीकाकरण प्रशिक्षण के बारे में बताया और उस पर चर्चा की, यूएनडीपी के रविंदर शर्मा व राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन डीपीएम एमपी सिंह व डीसीपीएम कमलेश कुमार चौरसिया ने भी विचार वियक्त किये ।

 

गंगीरी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंकज मिश्रा ने बताया टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमने यह एएनएम व आशा कार्यकर्ता के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरुक कर रहे हैं । और उन्होंने कहा टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में सभी लोगों से अपील की है ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराएं और कोरोना का टीका लगवा कर खुद को सुरक्षित बनाएं ।

 

इस अवसर पर छरा, गगीरी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीपीएम व डाटा आपरेटर के साथ उनके ब्लॉक का स्टाफ उपस्थित रहा सञ्चालन क्लस्टर लीड फैज़ान अली ने किया व इस अवसर उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता, कोल्ड चैन मैनेजर रविंद्र कुमार, चाई प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विजय गर्ग, विवेक कुमार, डा पंकज मिश्रा उपस्थित रहें ।