ग्रेटर नोएडा के लोग सीधे बाटेनिकल गार्डन होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ जा सकेंगे। नोएडा एयरपोर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए अलग मेट्रो कारिडोर बनाया जाएगा। इससे दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के साथ नोएडा के लोगों को भी फायदा होगा।

 

ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी के लिए चलने वाली मेट्रो ग्रेटर नोएडा की दिल्ली, नोएडा की राह भी आसान करेगी। ग्रेटर नोएडा के लोग सीधे बाटेनिकल गार्डन होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ जा सकेंगे। नोएडा एयरपोर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए अलग मेट्रो कारिडोर बनाया जाएगा। यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मेट्रो की डीपीआर जल्द तैयार हो जाएगी।

 

एलिवेटेड और भूमिगत होगा नया कारिडोर

 

नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क दो होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो का नया कारिडोर बनेगा। इसमें 12 स्टेशन होंगे। एयरपोर्ट से यमुना बैंक तक एलिवेटेड व यमुना बैंक से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक भूमिगत कारिडोर होगा।