बुलंदशहर खुर्जा। त्योहारों के मध्यनजर खुर्जा पुलिस ने किया शहर में पैदल गस्त।

 

आपको बता दे आज खुर्जा कोतवाल सुनील कुमार सिंह का मेरठ ट्रांसफर हो जाने के बाद खुर्जा कोतवाली का चार्ज लेने वाले नवागत कोतवाल रवि रतन सिंह ने क्राइम इंस्पेक्टर सरजेश सिंह व मखदुमगंज चौकी इंचार्ज रिशिपाल सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ शहर के बाजारों में किया पैदल गस्त।

शाम के समय शहर कोतवाल रवि रतन सिंह साथ में सरजेश सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ खुर्जा कोतवाली से निकलकर जेवर अड्डा चौराहा, गांधी रोड, कबाड़ी बाजार, बिन्दा वाला चौक, सराफा बाजार, बजाज बाज़ार होते हुए कोतवाली तक किया पैदल गस्त। जगह-जगह रास्ते में संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध लोग की चेकिंग करते नजर आए शहर कोतवाली। पैदल ग्रस्त से असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप।

 

किशन जैन