बुलंदशहर जिला अधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल जो कोविड-19 एल वन के लिए बना है उसे आज एक रोबोट सैनिटाइजर भेजा उस रोबोट सेनीटाइजर को खुर्जा की एसडीएम ईशा प्रिया जी व क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार जी के द्वारा सूरजमल जटिया सरकारी अस्पताल के सीएमएस को दिया गया साथ में उस मशीन को चलाने की विधि भी बताई गई इस रोबोट सेनीटाइजर कि वह खूबी है कि इसमें सैनिटाइजर डाल दें और इसके नीचे सेंसर पर हाथ ले जाएं तो इसमें से आपके हाथ पर दो बूंद सैनिटाइजर गिरता है जिससे आप अपने हाथ को सैनिटाइज कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी को छूने की जरूरत नहीं

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job