श्री महामाया राजराजेश्वरी 84 घंटे वाली माता की षष्ठम भव्य बसंत विहार यात्रा चौरासी घंटा मंदिर बड़ी होली चौक से प्रारंभ होकर कायस्थावारा चौक हनुमान टीला पुराना बाजार जागेश्वर मंदिर होते हुए 84 घंटा देवी मंदिर पर बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुई।
शोभा यात्रा का शुभारंभ कुलदीप कुमार जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला कार्यवाह सरवचन , राम दिवाकर एवं अविनाश तायल ने संयुक्त रूप पूजा अर्चना एवं नारियल भेंट समर्पित करके किया ।
शोभायात्रा बैंड बाजे ढोल नगाड़े तथा कीर्तन मंडली के साथ भव्य एवं दिव्य रूप में निकाली गई , तदुपरांत सभी हजारों की संख्या में भक्तजनों ने माता का भोग प्रसाद समरसता भोज के रूप में प्राप्त किया ।
राम दिवाकर ,मनीष जिंदल, रितेश जिंदल ,वासु जिंदल ,श्याम दिवाकर, पंडित भगवती पुजारी, ज्ञान प्रकाश पुजारी ,कृष्ण कुमार सैनी, मनीष शर्मा, दिनेश अग्रवाल ,नवीन माहौर, गोलू माहोर, ललित मोदी, आर्यन दिवाकर ,सचिन दिवाकर, अनिल सैनी ,महंत मनीष पुजारी, वैभव पुजारी ,व्योम अग्रवाल, आशीष यादव, तरुण अग्रवाल चेयरमैन, पारुल बंसल, आकाश अग्रवाल ,अर्पित गर्ग, मुकेश बंसल, नरेश बंसल ,अनिल अग्रवाल, आशु चौधरी, अंकुश आदि शोभा यात्रा की व्यवस्था बनाने में रहे ।
