बुलंदशहर खुर्जा

खुरजा नगर पालिका भाजपा चैयरमैन प्रत्याशी अंजना सिंघल के कार्यालय का उद्घाटन राज उपवन में विधायिका मीनाक्षी सिंह, जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चेयरमैन पति भगवानदास सिंघल पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है। और उनकी पत्नी पार्टी कार्यों में सहयोग करती रहती है। उनको टिकट दिया गया है। भारी मतों से एकजुट होकर जिताना है, और कहा कि खुर्जा नगर पालिका द्वारा क्षेत्र व कार्यकर्ताओं की अनदेखी की भी बात कही। बुलंदशहर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने संबोधित करते हुए ट्रिपल इंजन सरकार के माध्यम से नगरपालिका सहित क्षेत्र के विकास की बात कही, उन्होंने कहा कि 10 साल से क्षेत्र विकास से अछूता रहा है। केवल दिखावे मात्र के लिए कार्य हुए हैं। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोगों ने भी जनता को संबोधित किया। जैसे पूर्व विधायक विजेंदर सिंह खटीक, सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश, नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी,दीपक गर्ग पूर्व चेयरमैन, राम दिवाकर, ओम प्रकाश सैनी, राजकुमार सैनी, विनोद पहलवान, डॉ अजय कुमार अंबेडकर समिति, हरजीत सिंह टीटू आदि लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चोखे लाल सैनी ने की। इस अवसर पर विभिन्न समाजों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन से एवं फीता काटकर भारत माता की जय दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ। शहर के विभिन्न समाजों ने समर्थन पत्र भाजपा प्रत्याशी अंजना सिंघल को दिए। जिसमें ब्राह्मण समाज, वैश्य समाज, राजपूत समाज, जाट समाज, जाटव समाज, सैनी समाज, पंजाबी समाज, बाल्मीकि समाज, सेन समाज, और जैन समाज आदि समाज के लोगों ने समर्थन पत्र सौंपा।

 

रिपोर्ट किशन कुमार जैन