खुर्जा विधायक पर जमीन कब्जाने और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए किसानों ने घेरा कोतवाली
ग्राम समाज की भूमि पर खुर्जा विधायक और उनके साथियों ने जमाया कब्जा
खुर्जा विधायक के संरक्षण में नकली पनीर व नकली मसाले की जा रहे तैयार
खुरजा। खुर्जा विधायक के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने मोर्चा खोलते हुए खुर्जा कोतवाली में घेराव करते हुए अफसरो से करवाई की गुहार लगाइ हैं l। मामले में किसानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए खुर्जा विधायक पर अवैध वसूली करने जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। अफसरों ने जांच पड़ताल की बात कही है।
भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने शनिवार को बैठक का आयोजन किया। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ बब्बन प्रधान ने बताया की खुर्जा विधायक और उनके सहयोग के द्वारा आम जनता का शोषण किया जा रहा है इस दौरान खुर्जा विधायक ने कलंदरगढ़ी गांव में गाटा संख्या 107 और 103 में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसके अलावा ग्राम कलंदरगढी में अंदर गाटा संख्या 242 में विधायक मीनाक्षी सिंह द्वारा संरक्षित उपरोक्त भू माफिया के द्वारा अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। खुर्जा में नकली खल, नकली पनीर और नकली मसाले भी विधायक के संरक्षण में बनवाई जा रहे हैं जिससे विधायक अवैध वसूली करती है। इससे पूर्व टीएसडीसी खुर्जा में विधायक के एक गुर्गे को अवैध रंगदारी की धमकी देते हुए पकड़ा गया था। पंचायत के बाद गुस्साये किसानों ने खुर्जा कोतवाली का घेराव करते हुए तहसील के अफसर को ज्ञापन दिया तथा सूबे के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job