बुलंदशहर खुर्जा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ यूपी बिजली एंप्लाइज यूनियन की मीटिंग चल रही थी। तभी वहां पर टीजी 2 लाइन मैन कालिंदी कुंज जो यूनियन का उपाध्यक्ष भी है उसने आरोप लगाया है की मैं जब अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देने के लिए पहुंचा मुझे देखते ही अधिशासी अभियंता आग बबूला हो गए और बुरी बुरी गाली देते हुए ऑफिस से भगाते हुए मेरे साथ मारपीट कर दी, वहां पर मौजूद यूनियन के सुरेश चंद्र शर्मा, गुलशन खा, रविंदर सिंह, राकेश कुमार कई कार्यकर्ताओं ने मुझे बचाया तब अधिशासी अभियंता ने मेरे ऊपर सख्त कार्रवाई करने की धमकी देने लगे। बड़ी मुश्किल से वहां से बचकर थाने आया और पुलिस को तहरीर देकर अधिशासी अभियंता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए थाने में तहरीर दी। इस मामले में मारपीट की वह गाली गलौज की कुछ वीडियो वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job