बुलंदशहर खुर्जा। आपको बता दे खुर्जा विधानसभा 70 की विधायिका मीनाक्षी सिंह ने अपने क्षेत्र वासियों एवं अपने शुभचिंतकों के साथ 3 नवंबर को अपना जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।

 

विधायिका मीनाक्षी सिंह के पति अनुभव सिंह ने बताया कि आज विधायक जी अपने जीवन के 34 साल पूरे कर चुकी हैं। और अनुभव सिंह ने भी अपनी अर्धांगिनी विधायिका को बहुत-बहुत जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।उन्होंने अपने कैंप कार्यालय पर आगंतुकों के लिए बधाई देने वालों के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई थी। चाय नाश्ता मिठाई व खाने तक की व्यवस्था की गई थी। पूर्व अध्यक्ष राजीव बंसल ने सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक जी को बधाई दी, राहुल सिंह ने फ्लेक्स लगाकर बधाई दी ।तो किसी ने फूल के बुके देकर एवं किसी ने गिफ्ट वह बड़ी-बड़ी मालाए पहनाकर विधायक जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।

खुर्जा नगरपालिका अध्यक्ष अंजना सिंघल एवं भगवान दास सिंघल ने भी विधायक जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। डीसी गुप्ता कांटे वाले, राम दिवाकर, विकास वर्मा,रघु,मनीष सिंह, दीपक गर्ग, टीटू सरदार,अजय शर्मा, पारुल बसंल, जी बी न्यूज़, व कई गांव के प्रधानों ने एवं शहर की नागरिकों ने भी विधायक जी के जन्मदिन पर जगह-जगह केक काटकर खुशियां मनाते हुए जन्मदिन मनाया। ढोल नगाड़ों के थाप पर जन्मदिन की खुशियां मनाते नजर आए ग्रामीण। भाजपा नेता भगवानदास सिंघल ने बताया की इतनी कम उम्र में विधायक बनना और शहर के विकास के लिए हर समय प्रतंसिल रहना ऐसे विधायक का जन्मदिन मनाने में हम लोगों को काफी खुसी हो रही है।

 

किशन जैन खुर्जा