बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर क्षेत्र के नई तहसील के बराबर में रामा इलेक्ट्रिक के नाम की दुकान पर बिक रहे नकली पोली कैप कंपनी के डुप्लीकेट तारो के बंडल। पोली कैप कंपनी के स्टाफ ने नकली तार बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में तहरीर देकर कराया मुकदमा दर्ज पुलिस ने दुकानदार समेत लोगों को हिरासत में लिया वह नकली तार के बंडलो को इकट्ठा कर थाने लाई। एवं कार्रवाई में जुटी पुलिस।