बुलंदशहर खुर्जा। 7 जनवरी दिन शनिवार को इंग्लिश नववर्ष के उपलक्ष में कटरा मंदिर सर्राफा बाजार में यूथ ऑनेस्ट क्लब खुर्जा द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

जिसमें यूथ ऑनेस्ट क्लब के मेंबर एवं अध्यक्ष ऑ पंडित ओम प्रकाश शास्त्री जी, ऑ आशीष गुप्ता, ऑ शेखर वर्मा, ऑ विकास वर्मा, ऑ निरंजन अग्रवाल, ऑ पीयूष खेमका, ऑ आकाश अग्रवाल, ऑ सजल वर्मा एवं हमारे वरिष्ठ मेंबर ऑ ईश्वर चन्द शर्मा , ऑ राजीव वार्ष्णेय, ऑ दुष्यंत मोहन अग्रवाल , ऑ प्रमोद भारद्वाज एवं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।