• खुर्जा::श्री रामलीला कमैटी की एक आवश्यक सभा शारदा जैन अतिथि भवन में आयोजित की गई।सभा की अध्यक्षता कमेटी के प्रधान नवीन कुमार एडवोकेट और संचालन शिव कंसल ने किया।सभा में श्री रामलीला महोत्सव मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर कमैटी के जनरल मैनेजर दीपक गर्ग ने रामलीला कार्यक्रम के इंचार्ज व संयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना कार्यकाल के दो वर्ष बाद हो रहे रामलीला महोत्सव मेला ऐतिहासिक होगा।खुर्जा की धर्म प्रेमी जनता में भगवान श्री राम की भक्ति भावना से अहलादित हो ऐसा प्रयास होगा।इस दौरान
    श्री राम बरात के इंचार्ज विशाल वाधवा ने बताया कि 23 सितंबर को निकलने वाली रामबरात में दिल्ली व स्थानीय करीब आधा दर्जन बैंड, शहनाई,बांस पर चलने वाले कलाकार,नासिक का ढोल,बांके बिहारी की झांकी सहित दर्जनों झांकियों से सुसज्जित श्री राम बरात नगर में भ्रमण करेंगी।
    25 सितंबर को वन गमन शोभायात्रा निकाली जाएगी,वन गमन के इंचार्ज महेश पोद्दार ने बताया कि इस वार वनगमन में चार मंडलियां भक्ति गीत के साथ,रामानंद सागर की रामायण के गीतों से ओतप्रोत रहेगी।
    एक अक्टूबरको निकाली जाने वाली माँ काली की शोभायात्रा इंचार्ज वासुदेव शर्मा ने बताया कि बेंड बाजों व आकर्षक झांकियों के साथ माँ काली की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
    दशहरा के इचार्ज ज्योति कुमार शर्मा व संयोजक शशि कांत आर्य,
    भारत मिलाप इंचार्ज अनमोल अग्रवाल व कृष्ण गोपाल सर्राफ,
    राज तिलक इंचार्ज राजीव वाष्णेय,राजीव वर्मा, देवेंद्र आर्य,
    अखाड़ा इंचार्ज सतीश शर्मा,
    स्टेज लीला इंचार्ज महेश भार्गव,विकास वर्मा,
    रामलीला कैम्प इंचार्ज उमाशंकर, नवीन कुमार, कपिल अग्रवाल,
    लावणी इंचार्ज योगेश मित्तल,दिनेश अग्रवाल,
    कवि सम्मेलन इंचार्ज भगवान दास सिंघल,केडी शर्मा,
    सीस्कृति स्वर सहायता इंचार्ज विनीत आर्या,राम दिवाकर,
    रागनी इंचार्ज अजय शर्मा,अजीत प्रधान,यमन गोपाल ने जानकारी दी।
    इस अवसर पर नंद किशोर शर्मा,सचिन बंसल,पुनीत साहनी,प्रमोद वर्मा,संचित गोविल,अशोक अग्रवाल, अशोक पालीवाल,अरुण कुमार,आशीष गोयल,राजेश शर्मा,भागवत प्रसाद पौद्दार,श्रवण कुमार सिंह,महेश चंद्र बंसल,साहिल अरोरा,अजय सिंघानिया,डॉ अनिल गुप्ता, डीसी गुप्ता,विनीत आर्य,वीरेश्वर दयाल नीरज चौधरी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।