खुर्जा में निकाली गई महाराजा अग्रसेन जी की विशाल शोभायात्रा

 

 

शोभायात्रा में आकर्षण केंद्र रहे बैंड और झांकियां

 

शोभा यात्रा में महाराजा अग्रसेन सहित 18 राजकुमार रहे बग्गी पर सवार

 

 

शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा हिंडोला

 

शोभा यात्रा से पूर्व समाज के सभी लोगों को पगड़ी पहनाकर किया गया स्वागत

 

खुर्जा अग्रवाल समाज समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

 

शोभा यात्रा खुर्जा नगर के सरकारी अस्पताल से आरंभ होकर जेवर अड्डा चौराहा, पदम सिंह गेट, गांधी रोड, फत्ताेबबली गेट, ककराला होते हुए शहीद दाताराम चौक पर जाकर समाप्त हुई

 

अग्रवाल समाज के अग्र बंधुओ का अग्रवाल सोशल क्लब ने शोभायात्रा पर भव्य पुष्प वर्षा की तथा चाय का स्टाल लगाकर लोगों को चाय पिलाई।

 

क्लब के लोगों को सम्मानित भी किया गया