खुर्जा बसपा पार्टी से चुनाव लड़ रहे चेयरमैन पति रफीक फड्डा ने डोर टू डोर किया चुनाव प्रचार तेज।

 

बुलंदशहर खुर्जा

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय की घोषणा हो चुकी है पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। वही दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। आपको बता दें बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर मे नगर निकाय चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशियों ने अपने अपने वोटरों को लुभाना शुरू कर दिया है। वही खुर्जा नगर से बसपा पार्टी से चुनाव लड़ रही परवीन फड्डा पति रफीक फड्डा ने जनता का प्यार पाने के लिए डोर टू डोर प्रचार किया तेज। शहर की गली गली मोहल्ले, मोहल्ले सभी समुदाय के लोगों से कर रहे मुलाकात, मिल रहा जनता का भरपूर प्यार। रफीक फड्डा ने बताया की जनता ऐसे ही प्यार लुटाती रही, तो बहुत अच्छे बोटो से होगी जीत। रफीक फड्डा ने की अपील 11 मई को वोट अवश्य करें। पहले मतदान फिर जलपान।

 

बुलंदशहर ब्यूरो तुषार जैन