बुलंदशहर खुर्जा बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती जी का 67 वा जन्मदिन। आपको बता दें आज 15 जनवरी को बहन मायावती जी का हैप्पी बर्थडे है इसी की खुशी में बहुजन समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस दिन मायावती बहन जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। आज खुर्जा के सिटी स्टेशन रोड ओम वाटिका में बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया बहन जी का जन्मदिन। इस उत्सव में कैलाश भाग मल गौतम ने वहां मौजूद सभी लोगों को केक खिलाया एवं 67 महिलाओं को 67 कंबल का वितरण किया। इसके साथ ही वहां मौजूद सभी पत्रकारों को भी एक एक शॉल के साथ सम्मान किया गया।कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश सागर, कमल राजन, मनोज शर्मा कैलाश भाग मल गौतम राजकुमार गौतम आदि लोग मौजूद रहे।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

