बुलंदशहर खुर्जा   दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम

पिछले पांच घंटे से डाउन लाइन पर खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस
प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से मंगाया दूसरा रैक
खुर्जा जंक्शन पर यात्रियों को दूसरे रैक में कराया गया शिफ्ट
सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेन हुई प्रभावित , कुछ ट्रेन का हुआ रूट डायवर्ट
खुर्जा। दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग से होकर दिल्ली से बनारस के लिए जा रही स्थित वंदे भारत एक्सप्रेस व्हील जाम होने से दनकौर और वैर रेलवे स्टेशन के बीच आकर जाम हो गई। रेलवे अफसरों की माने तो पिछले पांच घंटे से वंदे भारत डाउन लाइन पर खड़ी हुई थी, जिसको किसी प्रकार खुर्जा जंक्शन तक लाया गया। वही रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से दूसरा रैक मंगाते हुए यात्रियों की शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। मौके पर टेक्निकल टीम के अफसर मरम्मत के लिए बुलाए गए हैं। इस दौरान सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ एक्सप्रेस प्रभावित हुई और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया।
खुरजा जंक्शन के एसएस घनश्याम दास मीना ने बताया की दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर चलकर दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 22436 से वैर और दनकौर स्टेशन के बीच पिछले 4:30 से 5 घंटे से व्हील जाम होने के कारण डाउन ट्रैक पर खड़ी हुई है। बंदे भारत के पहिए जाम होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से दूसरा रैक मंगाकर तथा वंदे भारत एक्सप्रेस को खुर्जा जंक्शन तक किसी प्रकार पहुंचाते हुए यात्रियों की शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया है। इस दौरान टेक्निकल टीम के अधिकारियों को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया जा रहा है। वही सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य ट्रेनों भी प्रभावित हुई है। इसके अलावा काफी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।

हमारे संवाददाता तुषार जैन