बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संगोष्ठी व उन्मुखीकरण का कार्यक्रम हुआ आयोजित।

खुर्जा। जहांगीरपुर रोड स्थित वेदवती देवी विद्या मंदिर में बेसिक शिक्षा के द्वारा ग्राम प्रधानों व प्रतिनिधियों को परिचित कराने के लिए आज एक संगोष्ठी वह उन्मुखीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोकप्रिय विधायक मीनाक्षी सिंह ने फीता कार्वे सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराना है। बच्चों को उत्तम शिक्षा देने के लिए निपुण भारत मिशन जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं साथ ही कहा कि निशुल्क 2 जोड़ी यूनिफॉर्म जूते मौजे स्कूल बैग स्वेटर व स्टेशनरी क्रय करने के लिए अभिभावकों के खातों में डीवीटी के माध्यम से धनराशि प्रेषित की जा रही है। कार्यक्रम के आयोजक खुर्जा के खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित शिक्षक व ग्राम प्रधानों को बताया कि सरकार के तीनों महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। सभी शिक्षक और ग्राम प्रधानों को इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए अभिभावक को जागरूक करना होगा। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कला व प्राथमिक विद्यालय धराउ के छात्र छात्राओं ने सुंदर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज कर्दम व व्यवस्था विपिन शिशोदिया ने किया। कार्यक्रम में आभा रानी शर्मा,राखी चौधरी,ममता मौर्य,शिविका,जिज्ञासा धींगरा, दीपिका चौधरी,श्वेता पाठक,योगेश भाटी,योगेश जोशी,राम सुफल मौर्य,घनेंद्र सिंह,राजकुमार शर्मा,रामवीर सिंह,हरिओम शर्मा,हृदेश गुप्ता,लक्ष्मी गुप्ता,अर्चना रघुवंशी,धनेश राघव,अमरीश चौधरी,शमशाद अली,मयंक भूपेंद्र शर्मा,शालू धारीवाल, समरिता पालीवाल,तरुण वासने,अमृता श्रीवास्तव आदि लोग शामिल है।