बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर में सट्टा माफियाओं के हौसले बुलंद। खुर्जा नगर की पुलिस सट्टा माफियाओं के आगे हो रही है नतमस्तक शहर में हर गली में खुलेआम सट्टे की बनाकर दी जा रही है पर्ची, गरीब लोग इनके बहकावे में 10 के मिलते हैं 800 पुलिस नहीं लगा पा रही इन पर लगाम। कब गरीबों को मिलेगा छुटकारा इन सट्टेबाजों से कौन दिला सकता है इन्हें इंसाफ कब होगा शहर से सट्टेबाजों का कारोबार बंद

खुलेआम सट्टे का काला कारोबार ।