उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर पालिका का चुनाव नजदीक आ रहा है, लेकिन वही विपक्षी दल अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने की कोशिश में जुट गया है, अगर हम बात करें भाजपा की तो खुर्जा में बहुत लोग नगर पालिका चेयरमैन के दावेदारी को ठोक रहे हैं ताल। लेकिन जीबी न्यूज़ इंडिया की टीम ने खुर्जा नगर में हर समुदाय के लोगों में सर्वे किया तो सिर्फ एक ही नाम निकल कर आया कि अगर भाजपा पूर्व चेयरमैन राजीव बंसल को टिकट देती है, तो यह वह शख्स है जो खुर्जा नगर पालिका में विपक्ष को हराकर कमल का फूल खिला सकता है, शहर की जनता का एक ही रुझान है, की अगर भाजपा राजीव बंसल को टिकट देती है, तो भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

यह भी पढ़ें:

ब्यूरो रिपोर्ट किशन कुमार जैन

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job