खुर्जा 9 मई। भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी अंजना सिंघल की विशाल जनसमर्थन बाइक व पैदल रैली महर्षि भृगु सदन से प्रारंभ हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महेश शर्मा सांसद गौतम बुध नगर व पूर्व केंद्रीय मंत्री व ऊर्जावान विधायक खुर्जा विधानसभा श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने हरी झंडी देकर रैली प्रारंभ कराई।

यह भी पढ़ें:

इस अवसर पर विधायक मीनाक्षी सिंह ने कहा की खुरजा का विकास झूठी बातें और झूठे वादों से नहीं होने वाला 10 साल बीत गए इन खोखले वादों पर जिसे आज भी विपक्षी प्रत्याशी कर रहा है 10 साल एक बहुत बड़ा समय होता है जो दिखना तो चाहिए। विकास देखने की जगह खुर्जा नगर की तरक्की मैं रुकावट लगातार बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के रहे पूर्व चेयरमैन जो खुर्जा विकास को गति दी थी वह 10 साल से बाधक है।नगर वासियों पर दुकानों पर अंधाधुन टैक्स थोपा गया फिर भी विकास नहीं हो पाया।

खुर्जा मैं जरूरतमंद को टैक्स में छूट छोटे मकानों पर टैक्स रहित वाटर टैक्स में कटौती हाउस टैक्स को सिस्टमैटिक बनाना,सड़कों फुटपाथ का निर्माण सीवर लाइन को पूरे शहर से जोड़ करके वर्षा के जल भराव से मुक्ति निचले मोहल्लों में पानी भर जाता है। उनसे मुक्ति, पेयजल की पानी की समुचित व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, वाईफाई सिस्टम ,आवारा पशु का रखरखाव, क्षेत्र टैक्स भराव का ऑनलाइन सिस्टम, जनता की समस्याओं को 24 घंटे सुनना और उनका निराकरण करना इसके लिए ऑनलाइन सिस्टम, आधुनिक मशीनों द्वारा नगर की साफ-सफाई प्रतिदिन, मोहल्लों से कूड़ा उठने का व्यवस्थित सिस्टम पार्कों का निर्माण पुराने पार्क को व्यवस्थित करना। वृद्धा अवस्था में जरूरतमंदों के लिए आश्रम का निर्माण बच्चों के विकास के लिए सांस्कृतिक केंद्र, कीड़ा स्थल, का निर्माण से खुर्जा शहर अछूता है। जिसको भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अंजना सिंघल वह वार्ड के सभासदों को भारी मतों से विजई बनाने के बाद यह पूरा करेंगे।

रोड मार्च में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल वह पैदल कार्यकर्ताओं ने जयघोष के साथ मंदिर रोड, गांधी रोड, कबाड़ी बाजार, पंसारा बाजार, बिंदा वाला चौक, सर्राफा बाजार, बजाजा बाजार, तेल वाली गली, स्टेट बैंक वाली गली, ककराला, सुभाष रोड, केशव पुरी, लोहे की टंकी होते हुए नेहरू पर पर समाप्त हुआ।

जिसमें सभासद शशि कुमारी ,सुनीता खटीक ,सतवीर सिंह खटीक, जितेंद्र गोदारी ,हरीश कुमार ,राकेश वाल्मीकि, पुष्पेंद्र गोलू माहौर, प्रेमलता सिंह, देश दीपक राणा, चमन लाल जुनेजा, ललित गुप्ता ,श्रीमती राधा, आकाश शर्मा उर्फ चैतन्य ,ओम प्रकाश सैनी ,शीला देवी ,अमित गुप्ता, अनिल सैनी, कमलेश सिंह, अभिषेक गोस्वामी, रामकिशन वर्मा, मिथिलेश जोशी, सुमित बंसी ,सुनीता सैनी, रमजानओ ,सुमित अग्रवाल।

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job