बुलंदशहर खुर्जा रामलीला महोत्सव कमेटी के तत्वाधान में 11 अक्टूबर दिन सोमवार को मां काली की भव्य शोभायात्रा दोपहर 1:00 बजे गंगा मंदिर छोटी होली से निकाली जाएगी कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने बताया की मां काली की शोभायात्रा प्रातः 10:00 बजे गंगा मंदिर स्थित पूजा स्थल पर हवन पूजन किया जाएगा तथा 1:00 बजे दोपहर मां काली की भव्य शोभायात्रा नियमित रूट से होती हुई शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई श्रद्धालुओं को दर्शन देती हुई पुनः गंगा मंदिर पर समाप्त की जाएगी । नंदकिशोर शर्मा रामलीला कमेटी के सचिव हैं उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दशहरा के पावन पर्व पर जंक्शन रोड स्थित रामलीला मैदान में साय काल 4:00 बजे सुंदरकांड का पाठ होगा उसके बाद अत्याचार के प्रतीक रावण का पुतला दहन कर अधर्म पर धर्म की विजय उत्सव मनाया जाएगा रामलीला कमेटी महोत्सव के समस्त सदस्यों ने नगर के श्रद्धालु जनता से आह्वान किया है काली की शोभायात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा जिसमें 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी लगाकर अनिवार्य रहेगा।

यह भी पढ़ें:

GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

देखें वीडियो

       
Home Latest Contact Video Job