उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जनपद के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मखदूम गंज चौकी क्षेत्र के मोहल्ला शेखपेन मैं शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए एक पुलिस पिकेट का जीर्णोद्धार कर आज 23 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन। पुलिस पिकेट पर पहुंचे सीओ संग्राम सिंह वह साथ में नगर कोतवाल नीरज कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक प्रदीप गौतम साथ में चौकी के कांस्टेबल सचिन राठौर अनुपम विनोद दिनेश पंडित आदि पुलिस बल ने पुलिस पिकेट में हवन व विधिवत पूजन के साथ नारियल को फोड़कर फीता काटते हुए नवनिर्मित पुलिस पिकेट का भव्य तरीके से किया उद्घाटन। पुलिस पिकेट का निर्माण में अधिक योगदान देने वाले प्रभात सोनी जो गोवर्धन मंदिर कमेटी के प्रधान भी हैं इन्होंने समाज से योगदान लेकर इस चौकी का जीर्णोद्धार कराया। मौके पर प्रवीण भाटी, बीजेपी के भावी नेता राम दिवाकर, अवनीश शर्मा यतेंद्र दीक्षित यासीन यामीन कुरेशी, पूर्व चेयरमैन रफीक फड्डा,  टीटू सरदार, नवीन गर्ग, शेखर वर्मा, विकास वर्मा, डीसी गुप्ता एवं शहर के कई गणमान्य लोगों ने पुलिस पिकेट के उद्घाटन पर सीओ संग्राम सिंह नगर कोतवाल व्  नीरज कुमार सिंह का तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कामों से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न होता है। तभी संग्राम सिंह ने जनता से कहा कि इस पुलिस पिकेट पर एक उपनिरीक्षक की परमानेंट ड्यूटी लगाई जा रही है जो कप्तान साहब के आदेशानुसार है। रिपोर्ट- किशन जैन