उत्तर प्रदेश बुलंदशहर खुर्जा के तिलक पार्क में 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खुर्जा विधानसभा के विधायक मीनाक्षी सिंह ने जनता की मांग पर की रंगीन फव्वारे का उद्घाटन।

आपको बता दें खुर्जा के विधायक अपने विधानसभा के विकास कार्यों में सलीप्त नजर आ रही हैं। वही 15 अगस्त को 2022 को खुर्जा नगर के जेवर अड्डे चौराहा तिलक पार्क में एक सौ फुट का केडीए के माध्यम से विधायक ने तिरंगा झंडा लगवाया। आज गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर तिलक पार्क में एक रंगीन मनोहारी फव्वारे का फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायिका ने बताया कि मेरे प्रयास करने पर नगर पालिका द्वारा ₹450000 की लागत से इस फव्वारे का निर्माण कराया गया है। इसका मेंटेनेंस भी इसी लागत में 3 साल तक के लिए शामिल है। इस फव्वारे का निर्माण होने से जनता में जोस दिखाई दिया और खुशी की लहर छाई। इस मौके पर हरजीत सिंह टीटू, राम दिवाकर, राहुल सिंह, भगवान दास,मनीष शर्मा, जयप्रकाश अग्रवाल नवीन गर्ग सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नगरपालिका के जल जेईई, सफाई स्पेक्टर रोबिन सिंह एवं समस्त स्टाफ मौजूद।