बुलंदशहर

दिनांक 06/07.09.2021 की रात्रि में थाना खुर्जानगर पुलिस टीम क्षेत्र में तलाश वांछित व संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की चैकिंग में मामूर थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि संजय गुप्ता की बन्द पडी फैक्ट्री व एमएस कॉन्वेन्ट स्कूल के बीच में पुरानी खंडहर बिल्डिग में कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहे है। उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर पुरानी खंडहर बिल्डिग की घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा 01 अभियुक्त मौके से फरार हो गया जिसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पताः-

1. वसीम उर्फ सिगरेट पुत्र सलीम निवासी मौ0केट कस्बा व थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर

2. बल्लू उर्फ कामिल पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मौ0 काजीवाडा कस्बा व थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर

3. लक्ष्मीनारायण पुत्र शिवनारायण निवासी दनकेला थाना खैर जनपद अलीगढ

4. सागर गौतम पुत्र कृष्ण कुमार गौतम निवासी पुरानी तहसील के पास नदी वाली गली कृष्ण कॉलोनी कस्बा व थाना खैर जनपद अलीगढ

5. फैजान पुत्र मुन्ना निवासी मौहम्मद पीर जादगान कस्बा व थाना खुर्जानगर बुलंदशहर

बरामदगी का विवरणः-

1- 20 तमंचे 315 बोर,

2. 04 तमंचे 12 बोर,

3. 01 पोनिया अधबनी 315 बोर व 04 कारतूस जिन्दा 315 बोर

2- अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 16 लौहे की नाल 315 बोर, 01 ड्रिल मशीन, 04 सुम्मी, 01 गिराइन्डर, 07 लोहे की पत्ती, 03 गिराइन्डर ब्लेड, 01 छैनी, 01 ताबे का तार, 01 सिकन्जा, 01 हथौडी, 01 सडासी, 01 रेती, 01 गैस सिलेण्डर, 01 टॉर्च, 01 रेकमार, 01 आरी मय ब्लैड, 02 आरी के ब्लैड आदि

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा तमंचे बनाकर आस-पास के जनपदों में बैचकर अपना जीवन यापन करने हेतु आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। जिनके विरुद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त वसीम का आपराधिक इतिहास-

1. मुअसं-442/17 धारा 147,148,149,307,323,354(क),452,504,506 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

2. मुअसं-32/21 धारा 406,420 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

3. मुअसं-782/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

अभियुक्त बल्लू उर्फ कामिल का आपराधिक इतिहास-

1. मुअसं-442/17 धारा 147,148,149,307,323,354(क),452,504,506 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

2. मुअसं-570/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

3. मुअसं-357/19 धारा 384 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

4. मुअसं-361/19 धारा 307 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

5. मुअसं-362/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

6. मुअसं-363/19 धारा 414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

7. मुअसं-374/19 धारा 379 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

अभियुक्त फैजान का आपराधिक इतिहास-

1. मुअसं-134/18 धारा 392 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

2. मुअसं-158/18 धारा 307 भादवि थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

3. मुअसं-250/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

4. मुअसं-832/18 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर

 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं-1013/2021 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम(फैक्ट्री) पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के सम़क्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।