उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के खुर्जा तहसील के गांव हजरतपुर पुठरी मैं राशन डीलर अपनी दुकान से राशन ग्रामीणों को सप्लाई कर रहा था, तभी मौके पर पहुंचे खुर्जा तहसील के राशन ईस्पेक्टर आशीष कुमार और राशन डीलर की गोदाम की जांच करने पहुंचे और जांच में गोदाम में माल कम पाया गया और राशन की दुकान में सील लगा दी गई उसके बाद राशन डीलर के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज करा दी, राशन डीलर ईमानदार था उसने जिला अधिकारी रविंद्र कुमार से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई डीएम साहब ने खुर्जा एसडीएम
लवि त्रिपाठी को मामले की निष्पक्षता से जांच कराने के लिए कहा एसडीएम ने तहसीलदार न्यायिक राशन इंस्पेक्टर के साथ हजरत पुर पुठरी गांव भेजा जहां पर राशन डीलर की दुकान में राशन इंस्पेक्टर द्वारा लगाई गई थी सील उसकी जांच करने, खुर्जा तहसीलदार न्यायिक ने ईस्पेक्टर के साथ उक्त दुकान की सील तोड़ी उसके बाद राशन के कट्टों की गिनती शुरू की गई गिनती में राशन डीलर का जो बाकी बचा था स्टॉक
वो पुरा पाया गया।
राशन डीलर ने राशन ईस्पेक्टर आशीष कुमार के ऊपर आरोप लगाया है कि वह हमसे प्रतिमा ₹7000 मांगते थे और प्रति यूनिट 4 किलो देने के लिए कहते थे उसके एवज में वह ₹60 प्रति क्विंटल के हिसाब से पेमेंट मांगा करते थे राशन डीलर ने राशन ईस्पेक्टर के लिए गरीबों का पेट नहीं काटा तो राशन इंस्पेक्टर ने राशन डीलर के खिलाफ झूठी कार्रवाई कर एफ आई आर दर्ज कर धमकाने की कोशिश की लेकिन अपने ही जाल में खुद फंसते नजर आ रहे हैं राशन इस्पेक्टर आशीष कुमार देखते हैं जिला अधिकारी इस राशन इंस्पेक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई करते है
किशन जैन ब्यूरो रिपोर्ट
