आकर्षण का केंद्र बना बाल मेला

– मेले में जरूरतमंद बच्चों को प्रेस क्लब एसोसिएशन ने बांटे जूते व सॉक्स।

– मेले में सम्मिलित हुए जज़्बात फिल्म के हीरो विपिन शिशौदिया।

खुर्जा। डी के निगम/विपिन शिशौदिया)। नगर के सुभाष रोड स्थित रमा मूर्ति हरसरू बालिका इंटर कॉलेज में बाल मेला का आयोजन किया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल की संस्थापिका श्रीमती स्वर्गीय रामामूर्ति गुप्ता (अम्मा) जी की जन्मदिन पर बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ श्रीमती सुचिता पवार न्यायिक मजिस्ट्रेट (जिला बाल कल्याण समिति)व जज़्बात फिल्म के हीरो विपिन शिशौदिया,मधु अग्रवाल ने फीता काटकर किया। मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के काउंटर लगाकर मेले की शोभा बढ़ाई,अनेक प्रकार के व्यंजन व लोगों को लुभाने वाली चीजें दुकान द्वारा लगाई।स्कूल की प्रधानाचार्य संजू सिंह ने बताया कि यह मेला हर वर्ष अम्मा जी के जन्मदिन पर लगाया जाता है इसमें बच्चे अपने हाथों से दुकानों को लगाते हैं जिसमें बच्चे व उनके पेरेंट्स भी सम्मिलित होते हैं ऐसे कार्यक्रम करने से वर्ष में एक बार नए और पुराने छात्र दूसरे से मिल लेते हैं साथ ही बच्चों की प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने बताया कि मेले के उपरांत प्रेस क्लब एसोसिएशन के द्वारा बच्चों को जूते व सॉक्स,इनरव्हील क्लब की तरफ से बच्चों को स्वेटर व तायल पॉटरी(शाकुल तायल)की तरफ से बच्चों को मग गिफ्ट किए गए। मेले में बच्चों द्वारा किए गए रंगारंग कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। मेले में डांस,सिंगिंग, मॉडलिंग आदि कई कलाओं का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें विजेता बच्चों को निर्णायक व अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट व सील्ड देकर सम्मानित भी किया गया।निर्णायक मंडल में डांस से साहिल बॉन्ड,सिंगिंग से लकी चौटेले,एक्टर वैभव गर्ग रहे। मेले के अंत में स्कूल के प्रबंधक रमेश चंद्र गुप्ता व अध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता जी ने सभी आए हुए निर्णायक मंडल व अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। जिसमें नगर पालिका परिषद से इंस्पेक्टर दीपिका,एकता,नेहा,शैलजा,नीरा शर्मा,अर्चना शर्मा,हनी, प्रमला,आदि लोग शामिल रहे।