खुर्जा। शनिवार को ब्लाॅक खुर्जा के ग्राम शहवाजपुर भाल में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम के तहत एकता महिला प्रेरणा संगठन के बैनर तले महिलाओं को कार्य करने के लिए सखी समूह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि महिलाएं इसका प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी आजीविका का साधन बना सकती हैं। प्रक्षिण के दौरान बीएमएम शिवकुमार व मयंक कार्यक्रम में रहे। वहीं इस दौरान सीनियर सीआईआरपी लक्ष्मी देवी व हरिकुमारी के अलावा समूह सखी शशिदेवी व अन्य सखी मौजूद रहीं।
GB NEWS INDIA | Category: Breaking News

