उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल खुर्जा द्वारा व्यापारियों एवं उप जिलाधिकारी दुर्गेश सिंह के साथ शहर की समस्याओं पर हुई चर्चा।
खुर्जा
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल खुर्जा द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन पर व्यापारियों एवं उप जिलाधिकारी दुर्गेश सिंह के साथ शहर की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे। सभा का संचालन जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश तायल ने किया। सभा में उप जिलाधिकारी ने नगर में बढ़ते अतिक्रमण तथा आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं एवं जाम के संबंध में बोलते हुए कहा की सभी व्यापारी अगर अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को हेलमेट के लिए प्रोत्साहित करें तो बहुत बड़ी मात्रा में दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। साथ ही यदि दुकानदार ग्राहकों को उसके आने वाले ग्राहक से अपने वाहन को गलत तरीके से लगाने से हतोत्साहित करें।. तो जाम में बहुत राहत मिलेगी,साथ ही जब सफाई कर्मचारी सुबह का कूड़ा उठा लेते हैं, तो उसके बाद अपने मकान एवं दुकानों की गंदगी को ना फेके।
शहर आपका है इसे स्वच्छ सुरक्षित वह जाम से मुक्ति के लिए आपका प्रयास इस शहर को इन समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि यदि भारी वाहन को शहर से बाहर लिंक रोड़ों के सहारे निकाल दिया जाए, तो लगने वाले जाम से बहुत बड़ी निजात मिल सकती है। इस अवसर पर जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश तायल ने कहा की यदि मुख्य नाले जो सिंचाई विभाग के अधीन आते हैं,उन्हें पांच-पांच फीट खुदाई कराई जाए ..तो शहर के नाले की गंदगी बहुत बड़ी मात्रा में खत्म हो जाएगी।
साथ ही कॉलेज रोड पर कई प्रसिद्ध स्कूल एवं डिग्री कॉलेज है, यदि उनके प्रबंधकों को बुलाकर टाइम सेटिंग कराई जाए तो बहुत बड़ी मात्रा में जाम से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही सरकार द्वारा सड़कों का निर्माण तो किया जाता है। लेकिन जो पहले नालियां थी इतनी गहरी हो गई है कि उनका सफाई न होने के कारण पॉटरी सेंटर एरिया एसडीओ विभाग विद्युत के पास गंदगी से वाहन निकालने वाले हजारों वर्कर वह निवासी जो गंदगी के कारण बेहद परेशान हैं। जिसमें दो फैक्ट्रियां छतवाल इंडस्ट्रीज एवं आर.के का मालवा उचित समाधान न होने के कारण पूरे इलाके में गंदगी का साम्राज्य बढ़ रहा है। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा है। साथ ही शहर के काफी इलाकों में बरसात आने वाली है। लेकिन नाले अटै पड़े हैं।
इस और अगर ध्यान दिया जाए तो शहर को गंदगी से निजात मिल सकती है.।
इस अवसर पर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार बंसल ने एक पत्र समस्याओं के संबंध में दिया है। उप जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मेरे द्वार सभी के लिए 24 घंटे खुले हुए हैं। आप अपनी किसी भी समस्याओं के लिए रात को भी मुझसे फोन पर वार्ता कर सकते हैं। मैं हमेशा उपलब्ध हूं।
अध्यक्ष वीरेश्वर दयाल ब्रजेश ने आभार व्यक्त किया.. तथा नगर महामंत्री दीपक गर्ग ने सभी व्यापारियों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर योगेश्वर गर्ग,अशोक अग्रवाल ,शकील अहमद, देवेश गोयल, अरविंद पालीवाल, प्रवीण मित्तल, अतुल बॉबी, राजीव वासने, महेश पोद्दार, नवीन अंबेडकर, अशोक पुष्कर, अशोक अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, योगेश, मोहन, शैलेंद्र सिंह, पीयूष अग्रवाल, मनोज सराफ, योगेश बंसल, योगेंद्र गुप्ता, देवेश गोयल, प्रेमचंद सहित सैकड़ो की तादाद में व्यापारी उपस्थित रहे।