ताजनगरी आगरा में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां फाइनैंस कंपनी के कर्मचारियों ने सवारियों से भरी बस को हाईजैक कर लिया। थाना मलपुरा क्षेत्र में अज्ञात कार सवारों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर बस को अगवा किया था। हालांकि राहत की बात यह है कि बस का पता चल गया है। आगरा के एसएसपी का कहना है कि बस को झांसी में बरामद किया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

झांसी में बस बरामद, सभी यात्री सुरक्षित
एसएसपी ने बताया कि बस यात्रियों तक आगरा पुलिस पहुंच गई है। सभी यात्री झांसी के पास मिले हैं। पुलिस ने यात्रियों से बात की है और चिंता की कोई बात नहीं है। मामले की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि फाइनैंस कर्मियों ने बस को अगवा कर लिया था। पुलिस अब फाइनैंस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने जा रही है। आगरा के एसएसपी बब्लू कुमार ने बताया, ‘ग्वालियर के तीन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जिस बस में वे गुरुग्राम से पन्ना जा रहे थे उसे फाइनैंस कंपनी के कर्मचारियों ने अगवा कर लिया। कंपनी ने ही बस को फाइनैंस किया था।’