78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
बुलंदशहर खुर्जा
दिन बृहस्पतिवार ।
श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर जंक्शन मार्ग खुर्जा में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्रीमान भगवत स्वरूप गुप्ता एवं विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान बनारसी दास ने समस्त प्रबंध समिति एवं पूर्व विधायक श्रीमान विजेंद्र सिंह के साथ ध्वजारोहण किया । कार्यक्रम का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां शारदे के चरणों में पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा हुआ । अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान प्रभात कुमार गुप्ता ने कराया । इस मौके पर विद्यालय के भैया बहिनों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । जिसमें एकल गीत, एकल नृत्य, समूह गायन एवं समूह नृत्य शामिल थे । इसी अवसर पर सत्र 2023 24 के मेधावी भैया बहिनों को पुरस्कृत किया गया । जिसमें कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में प्रशांत, गरिमा, नंदिनी तथा वाणिज्य वर्ग में सूर्यांश, दीप्ति और नंदिनी को पुरस्कार प्रदान किया गया । तथा कक्षा 10 में भव्या, शिवानी एवं विकास को पुरस्कृत किया गया । विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान बनारसी दास ने भैया बहिनों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें अपने महापुरुषों के कार्यों का अनुसरण करते हुए अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ना चाहिए । विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्रीमान भगवत स्वरूप गुप्ता ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने एवं अपने जीवन को सफल बनाने का मूलमंत्र प्रदान किया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमान प्रभात कुमार गुप्ता ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावक बंधु बहिनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाजन की विभीषिका को झेलकर देश आजाद हुआ उन बलिदानियों से प्रेरणा लेकर हमें उनके पदचिन्हों पर चलकर देश का मान सम्मान बढ़ाना चाहिए ।