प्रतापगढ़। ब्राह्मणों के खिलाफ जहर उगल रहा सपा नेता राजेंद्र यादव। भाषण के दौरान बोला राजेंद्र यादव, जिस दिन एक हो जाओगे ब्राह्मण को पीटने लायक हो जाओगे।
रानीगंज इलाके के सराय सुल्तानी में कार्यक्रम के दौरान बोला राजेंद्र यादव विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। राजेंद्र यादव ने किया ब्राह्मणों का अपमान। बोला राजेंद्र यादव अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद को आप ने पैदा किया आज वो दुश्मन के साथ खड़े हैं।
कार्यक्रम में रानीगंज विधायक डॉ आर के वर्मा की मौजूदगी में राजेंद्र यादव ब्राम्हण को करता रहा अपमानित।
हमारे संवाददाता रमेश श्रीवास्तव
