प्रतापगढ़। कोटेदार हीरा पटेल की पीड़ित के पिता भोला प्रजापति को धमकी अपनी बचत के लिये हमें करना पड़ेगा फर्जी मुकदमा । इतना ही नहीं एक गांव का हवाला भी बताया कि एक युवक के खिलाफ पड़ोसी ने लिखवाया था यन सी आर जब बेरी फिकेशन के समय एक लाख रूपया पांच विस्वा जमीन भी देना पड़ा था ।निकट भविष्य में तुम्हारे बेटे पढ़ रहे हैं जरा सोच समझ करके 12 बजे दिन तक बताओ नहीं तो लिखवाऊगा मुकदमा धमकी भरा आईडिओ हुआ वायरल क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों को बचाने वाले कई सफेद पोस नेता है मेहरबान तो कैसे लगेगा भ्रष्टाचार पर लगाम कोटेदार हीरा पटेल का दूसरा आईडिओ वायरल बड़ा सवाल कैसे लगे भ्रष्टाचार पर लगाम सरकार की योजनाएं जिले में भ्रष्टाचार में डूब चुकी हैं यदि कोई हिम्मत करके विरोध भी करना चाहता है तो उसके ऊपर फर्जी मुकदमे में फंसाने का देते हैं धौंस । दबाव इतना लगा देते हैं कि लोग अपने बच्चों की जिंदगी सुधारने के लिए बचाने के लिए डर वंश अपनी शिकायत को वापस लेते हैं जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाते हैं गवाही के साथ । भ्रष्टाचारियों का रैकेट क्षेत्र में बहुत बढ़ चुका है अब देखना है कि इसके आगे होता क्या है । हालांकि ग्राम प्रधान उदय बहादुर सिंह चंचल समेत कई शिकायत कर्ताओं ने जनहित में गांव की जनता-जनार्दन के साथ खुलकर सामने है अब दूध का दूध पानी का पानी अलग होगा ।