बुलंदशहर खुर्जा। भारत विकास परिषद खुर्जा के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एक पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसको मान्य विधायक मीनाक्षी जी के द्वारा हरी झंडी देकर तिलक पार्क से प्रारंभ किया तथा रैली में मीनाक्षी देवी सिंह विधायक तथा अध्यक्ष नगर पालिका खुर्जाअंजना भगवान दास सिंगल रैली के समापन तक साथ में रही और विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष सचिव रैली में शामिल हुए रैली में पर्यावरण संबंधी विषयों से सभी जनता जनार्दन को अवगत कराया गया तथा पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया और उनको इस संबंध में पंपलेट बांटे गए रैली का समापन ककराला चौराहे पर हुआ जहां भारत विकास परिषद शौर्य शाखा के द्वारा स्वागत एवं सम्मान कियागया अध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट एवं पर्यावरण संयोजक श्री राहुल दादी द्वारा विधायक मीनाक्षी सिंह एवं अध्यक्ष अंजना भगवान दास सिंगला को तुलसी का पौधा देखकर सम्मानित किया गया रैली में बहुत अधिक संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति भी रही जो अपने हाथों में विभिन्न पट्टी का पर्यावरण से संबंधित लेकर चल रही थी समापन के समय अध्यक्ष अजय गर्ग ने सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया तथा सुंदर जलपान भारत विकास परिषद शौर्य के द्वारा कराया गया, रैली में पूर्व अध्यक्ष श्री हरजीत सिंह टैटू नगर कार्यवाहश्री सुदर्शन जी और महिला भाजपा की जिला उपाध्यक्ष एवं अन्य बहुत से पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने एवं मातृ शक्तियों ने भाग लिया अंत में सभी का धन्यवाद श्री सुनील गुप्ता जी कार्यक्रम संयोजक ने किया और रैली की समाप्ति हुई