श्री स्वामी हरिदास संकीर्तन मंडल खुरजा का वार्षिकोत्सव एवं विराट संकीर्तन सम्मेलन अग्रसेन भवन नोवेल्टी रोड खुर्जा पर धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य यजमान डीसी गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी सरिता गुप्ता रहे।

इस अवसर पर श्री हरि नाम संकीर्तन मंडल सेवा समिति बुलंदशहर, श्री राधे-राधे युवा संकीर्तन मंडल अतरौली, श्री राधे-राधे संकीर्तन मंडल समिति दिल्ली, श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल शिकारपुर ने हरि नाम संकीर्तन की गंगा बहा दी। जिसमें श्रद्धालुओं ने खूब गोते लगाये और अपने को धन्य किया और पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर प्रमोद भारद्वाज “गुरुजी”, विवेक टंडन, अजय कौशल, डीसी गुप्ता, मोहित मित्तल एडवोकेट,पीयूष अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, विकास वर्मा, प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट, मनीष तायल, बंटी सैनी, बसंत कनोडिया, नरेंद्र गौतम, महेश भार्गव, रविंद्र गुप्ता,संजय वर्मा, संजय गौड़, वैद्य अखिलेश वार्ष्णेय, शालिनी शर्मा, दिनेश अग्रवाल क्रोकरी वाले, रामदास शर्मा एडवोकेट, योगेश अग्रवाल राकेश गोयल, सुनील गर्ग , प्रमोद सिंघल,सर्वेंद्र शर्मा, डॉक्टर बी कुमार, रिंकू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।