खुर्जा। विधुत विभाग ने बताया कि बिल्लू चौधरी पुत्र अब्दुल वहीद निवासी सराय अल्लो खुर्जा को विधुत चोरी करने के आरोप में मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान विधुत विभाग ने चोरी की जा रही लाईट को काटकर अपने पास मौके पर ही साक्ष्य के रूप में रख लिया।
बताया गया कि विधुत विभाग की टीम ने प्रातः को अल्लो सराय मे चेकिंग अभियान चलाया जहां पर बिल्लू चौधरी पुत्र अब्दुल वहीन को मौके पर काले रंग की केबिल डालकर सीधी विधुत चोरी करते हुए पाया गया। चेकिंग रिपोर्ट में पहले भी तीन बार चोरी के बिल्लू पर मुकदमें दर्ज थे। अब विभाग ने मामाला दर्ज कर बुलन्दशहर विधुत थाने में भेज दिया है। बताया गया कि सराय अल्लो में अनेक घरो में विधुत चोरी पकड़ी गई। जहां पर टीम ने उनके कनेक्शन काटकर सामान सहित केबिल तक जब्त कर ली।इलाकों के  अवर अभियंता tg2 लाइनमैन व संविदा कर्मी को बुलाकर यह स्पष्ट निर्देश अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने दिए कि यदि भविष्य में इस तरह की छोरी इन इलाकों में दोबारा पाई जाती है तो मान लिया जाएगा कि आप की मिलीभगत से चोरी हो रही है तथा बिना निर्धारण के संयोजन दोबारा संयोजित पाए जाते हैं तो उस क्षेत्र के संबंधित स्टाफ के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी

gbnews kishan jain repot

You missed