प्रतापगढ़ -हिस्ट्रीशीटर , गैंगस्टर अपराधी विक्कू सिंह और उसके साथियों द्वारा पत्रकार के बेटे की निर्मम हत्या का मामला,

परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार,

परिजनों ने अपराधियों को अरेस्ट करने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की किया मांग,

बाघराय बाजार में अपराधियों द्वारा बंजर की जमीन बनाए गए अवैध घर को ध्वस्त करने की प्रशासन से किया मांग,

बाघराय बाजार के व्यापारियों ने हत्या के विरोध में बाजार किया बंद,
सांसद विनोद सोनकर ने भी अपराधियों पर कार्रवाई करने को कहा,

परिजनों ने तहसील और जिला प्रशासन पर सहयोग न करने का लगाया बड़ा आरोप,

जब तक वाजिब मांगे नहीं होंगी पूरी नहीं होगा अंतिम संस्कार– परिजन,

अपराधियों के आगे असहाय दिख रहा है प्रशासन,

एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा,एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी, सहित तमाम पुलिस फोर्स मौजूद,

पीड़ित के दरवाजे पर हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़,

प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे,

प्रशासन पर भी अपराधियों के दबाव में काम करने का आरोप,

अपराध पर जीरो टॉलरेंस का दावा प्रतापगढ़ में हुआ फेल,

बाघराय थाना क्षेत्र के रोर गांव में दबंगों ने बीती रात पत्रकार की बेटी की कर दिया निर्मम हत्या,

परिजन दरवाजे परशव रखकर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की कर रहे हैं मांग,

मूक, बधिर बना हुआ है प्रशासन