बुलंदशहर खुर्जा शहर कोतवाल सुभाष सिंह ने अपने नगर से केरोना मुक्त करने के लिए कमर कस ली है और सड़कों पर स्वयं थर्मल स्कैनिंग करते नजर आ रहे हैं शहर के नेहरू पुर चुंगी जहां पर बुलंदशहर से आने का पहला मार्ग है आज उन्होंने यहां पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को रोक कर लगभग आधे घंटे तक ड्राइवर हो कंडक्टर हो ट्रक का क्लीनर हो सबकी बड़ी बढ़िया तरीके से थर्मल स्कैनिंग करते नजर आ रहे हैं आप लोग देख भी रहे होंगे तरह तरह की वीडियो में किस तरीके से शहर कोतवाल व इनके क्रोनोफाइटर बड़ी सजगता के साथ गाड़ियों की चेकिंग भी कर रहे हैं लोगों से अपील भी कर रहे हैं घर में रहने की भी अपील कर रहे हैं बहुत ही जरूरत हो तो बाहर निकले यह कहते नजर आ रहे हैं इनके साथ-साथ अपने पुलिस साथियों का भी थर्मल स्कैनिंग शहर के विभिन्न चौराहों पर जहां भी इनके क्रोनोफाइटर बैठे हैं उन सब का आज इन्होंने थर्मल स्कैनिंग किया लेकिन इनको कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसका टेंपरेचर बढ़ रहा हो इन्होंने बहुत ही खुशी मन से जाहिर किया और शहर के लोगों से एक ही अपील किया कि आप लोग घर से ना निकले बहुत ही जरूरत हो तो बाहर निकले यह शहर कोतवाल ने कहा कि आप लोग थोड़ा और साथ दे दे तो हम लोग केरोना की जंग जीतकर खुर्जा को ग्रीन जोन घोषित करा देंगे जीबी न्यूज़ किशन कुमार जैन