बुलंदशहर-डीएम सी पी सिंह ने खुर्जा तहसील का किया औचक निरीक्षण।

डीएम को खुर्जा तहसील में मिली कई खामियां। दुरुस्त रहने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों दिये दिशा निर्देश।
डीएम को तहसीलदार के कोर्ट में बैठा मिला पुराने तहसीलदार का प्राइवेट ड्राइवर।
डीएम ने पुलिस को बुलाकर किया सुपुर्द। एसडीएम दुर्गेश सिंह को दिए जांच के आदेश।
डीएम सीपी सिंह ने तहसील के सभी कोर्ट का किया बारीकी से निरीक्षण कई जगह गंदगी मिलने से लगी फटकार।
तहसील में आए आगंतुको का समय के साथ उनकी समस्याओं का समाधान हो इसके लिए डीएम ने एसडीएम को दिए दिशा निर्देश।
जी बी न्यूज़