बुलंदशहर खुर्जा
आज दिन मंगलवार को कॉलेज रोड नई बस्ती की स्थिति स्वाद रेस्टोरेंट के स्वामी राजीव रावत के जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें स्वाद रेस्टोरेंट के मालिक राजीव रावत के जन्मदिन पर शहर के काफी लोग स्वाद रेस्टोरेंट नई बस्ती पर पहुंचे जहां पर सर्वप्रथम केक काटा गया। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, भंडारे में शाही पनीर की सब्जी नान व कचौड़ी आम जनता को खिलाकर जन्मदिन की खुशी का इजहार किया। कॉलेज रोड नई बस्ती पर भंडारे में काफी लोग उपस्थित रहे, इस मौके पर खुर्जा के पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया, मनोज शर्मा, राम दिवाकर, रामू आदि सैकड़ों लोगों ने भंडारे खाने के बाद राजीव रावत को जन्मदिन की बधाई दी।
