बुलंदशहर खुर्जा शिक्षित बनो – संगठित बनो , एक रोटी कम खाओ , लेकिन अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाओ तथा उन्हें कामयाब बनाओ तथा रजक समाज को मजबूत एवं संगठित बनाओ – उक्त उद्गार समाजसेवी तथा दिवाकर समाज के चौधरी राम दिवाकर ने संत गाडगे जी महाराज की 147 वें जन्मोत्सव समारोह में व्यक्त किए।

संत गाडगे महाराज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रामलीला मैदान के सामने श्याम दिवाकर के आवास पर मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता राम दिवाकर तथा संचालन वीर सिंह फौजी ने किया ।

जन्मोत्सव में वासुदेव दिवाकर, जगबीर दिवाकर ,कामेश्वर प्रधान, विवेक दिवाकर, गौरव दिवाकर, नितिन दिवाकर ,कार्तिक दिवाकर,रवि, रविंद्र ,श्याम दिवाकर , संदीप, मनीराम ,राजू ,नरेश, ओम प्रकाश दिवाकर ,सोनू दिवाकर, सत्यपाल ,सुशील दिवाकर ,आर्यन दिवाकर ,सचिन दिवाकर आदि मौजूद रहे।