navdurga shakti mandir khurja

खुर्जा नगर के प्रसिद्ध श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर पर सोमवार को शरद नवरात्रि के छठे नवरात्र पर माता कात्यायनी के रूप में पूजा अर्चना की गई जिन्हें हरे रंग की पोशाक धारण कराकर शहद का भोग लगाया गया प्रातः काल से ही माता रानी के दर्शनों को भक्तजन मंदिर पर पहुंच रहे हैं मंदिर अध्यक्ष सतीश चंद शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में मौजूद राम लखन सीता मन बसिया के विग्रह रूप भी मौजूद है जिसमें हनुमान जी के हृदय में राम लक्ष्मण वह सीता माता विराजमान हैं वही राधा कृष्ण जुगल जोड़ी सरकार के रूप में एक ही शरीर में भक्तों को बरबस अपनी ओर खींच पता है मंदिर में भक्तों अनेक प्रकार के प्रसाद को लेकर पहुंच रहे हैं और माता रानी से अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं मंदिर व्यवस्था में सचिव रोहित अग्रवाल त्रिलोकीनाथ भार्गव सुशील गोयनका मनीष गुप्ता संजय मंगल कपिल अग्रवाल विपिन गोयल सचिन बंसल डीसी गुप्ता सुनील कुमार सिंह विपुल कुमार राकेश कुमार मेडिकल सचित गोविल सहित अनेक सदस्य लगे हुए हैं
मीडिया प्रभारी निमिष कुमार गर्ग

You missed