बुलंदशहर दीपक चौधरी

जिला मीडिया प्रभारी मीडिया को बताया कि सभी किसान भाइयों को मालूम होगा कि -तीन दिन पहले 16 तारीख को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष आदरणीय बब्बन प्रधान जी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर खुर्जा कोतवाली,, जिला बुलंदशहर,,, पर धरना प्रदर्शन किया गया था और पुलिस के द्वारा किसानों पर किए जा *रहे अत्याचार,, भ्रष्टाचार ,,,और उत्पीड़न,,, के खिलाफ आवाज* उठाई थी और पुलिस की कारगुजारीओं से पर्दा उठाया था अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा हमारे जिला अध्यक्ष सहित अनेकों निर्दोष पदाधिकारी,, कार्यकर्ता ,,एवं किसान भाइयों,, पर *एफ आई ,आर ,,,दर्ज कराई गई है जिसकी समस्त भाकियू बुलंदशहर निंदा करती है

 

* प्रशासन को साफ शब्दों में बताया जाता है कि किसान पर किसी भी तरीके से पुलिस की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

अगर हमारे जिला अध्यक्ष पर कोई भी आंच आई तो जिले की सड़कों पर किसान ही किसान बैठा मिलेगा याद रखना कोई भी थाना कोई भी चौकी कोई भी कोतवाली खाली नहीं रहेगी किसानों को बंद करने के लिए अलग से जेल बनवा लेना पुलिस का यह तानाशाही रवैया हमारे हौसले को डिगा नहीं सकता कोई ये ना समझे कि बब्बन प्रधान अकेला है जिला अध्यक्ष बब्बन प्रधान जी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि पुलिस प्रशासन चाहे जितना जोर लगा ले लेकिन अब किसान पर पुलिस का जोर, जुल्म ,और तानाशाही, नहीं चलने दी जाएगी इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा

हर जोर जुल्म की टक्कर से संघर्ष हमारा नारा है

जय जवान जय किसान जय बाबा टिकैत

 

बब्बन प्रधान तुम संघर्ष करो

हम तुम्हारे साथ हैं

 

दीपक चौधरी

जिला मीडिया प्रभारी

भाकियू बुलंदशहर

You missed