प्रतापगढ़।
प्रधानमंत्री बेरोजगारी में लोन लेना पड़ा महंगा लोन 1,50,000 में पास हुआ था कुल 93 हजार रुपये नगद में लिखा पढ़ी किया गया लेकिन 63 हजार रुपये दिया गया गाय पालन के लिए बैंक आफ बडौदा मान्धाता से हर्षपुर गांव के युवक को बैंक मैनेजर एवं दलालों ने डेढ़ लाख के लोन में दिये है मात्र 63000 दलालो की दलाली चरम पर।
बैंक ऑफ बड़ौदा मांनधाता के मैनेजर एवं दलालों की तानाशाही हुई उजागर गाय पालन के लिए लोन लेना बेरोजगारी युवकों पर पड़ा भारी मामला हरखपुर गांव के संतोष कुमार हरिजन उर्फ संजू ने लगाया भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप।
जनपद प्रतापगढ़ के बैंक आफ बड़ौदा मांधाता में मैनेजर केशियर की तानाशाही हुई उजागर जनता जनार्दन लाभार्थी सीधे नहीं कर सकता है बात संतोष कुमार उर्फ सायों ने लगाया सीधा भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप डेढ़ लाख के लोन में मुझे दिया गया 63000 ऐसे कितने मामले इस बैंक से जुड़े हुए है गरीब लोग सरकार की ठोकर खा रहे हैं दलाल और मैनेजर की मिली भगत से लाखों का बारा नियारा हो रहा है सोशल मीडिया से लेकर पक्षकार तक अपनी पीड़ा बता रहे हैं पीड़ित बेरोजगारी युवक। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में हो रहा है जमकर भ्रष्टाचार जिलाधिकारी प्रतापगढ़ सहित बैंक of baroda के उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा कायम करने अथवा न्याय पाले के लिए पीड़ित लगा रहे हैं दर्द की फरियाद।

रमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
प्रतापगढ़