जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार के निर्देश के क्रम में लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रान्तों एवं जनपदों से आने वाले कामगार/मजदूरों व अन्य व्यक्तियों की चिकित्सकीय मॉनीटरिंग, कोरान्टाइन एवं आइसोलेशन में रखे जाने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मोहन लाल गुप्ता ने तहसील सदर के 09 विद्यालयों एवं उप जिला मजिस्ट्रेट रानीगंज राहुल कुमार यादव ने तहसील रानीगंज के 12 विद्यालयों को अधिग्रहण किया है। तहसील सदर के अन्तर्गत जिन विद्यालयों का अधिग्रहण किया गया है उनमें श्रीराम बालिका इण्टर कालेज रंजीतपुर चिलबिला, प्रभात एकेडमी लोहंगपुर बिहारगंज, गोकुल प्रसाद डिग्री कालेज सोनांवा, सुखराजी रघुनाथी इंस्टीट्यूट रंजीतपुर चिलबिला, राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रतापगढ़, साकेत डिग्री कालेज व प्रशिक्षण कालेज दहिलामऊ, प्रताप बहादुर पीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी, डा0 जयमंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान भुपियामऊ एवं सन्त अन्थोनी इण्टर कालेज है। इसी प्रकार तहसील रानीगंज के अन्तर्गत जिन विद्यालयों का अधिग्रहण किया गया है उनमें एस0यू0 मेमोरियल इण्टर कालेज दरियापुर पावर हाउस, आचार्य सदाशिव शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान खरहर, ऊषा सिंह महाविद्यालय खरहर व श्वेता इण्टर कालेज खरहर, बृजराज कुंवरि बालिका विद्यालय भगेसरा, कुन्ती देवी महिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सरायसुल्तानी, रामचन्द्र शुक्ल विधि स्नातक महाविद्यालय फतेहपुर, विन्ध्यवासिनी बालिका इण्टर कालेज रामापुर, शिवकुमारी दूबे इण्टर कालेज नौडेरा, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल छींटपुर, नरसिंह बहादुर सिंह शान्ति देवी इण्टर कालेज छीटपुर, राजकीय पालीटेक्निक कालेज प्रेमधरपट्टी तथा श्री सांई बालिका इण्टर कालेज लच्छीपुर है।
———————–
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़

यह भी पढ़ें:

📰 Get Breaking News Before Anyone Else

We don’t spam! Read more in our privacy policy

       
Home Latest Contact Video Job