बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अंकुर लाठर ने किया किरा औद्योगिक पार्क का निरीक्षण।
बुलन्दशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण ने ग्राम किर्रा स्थित औद्योगिक पार्क योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे विकास कार्यों का उपाध्यक्ष अंकुर लाठर ने औचक निरीक्षण किया, इस मौके पर आनन्द मिश्रा अधीक्षण अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, सम्बन्धित ठेकेदार एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निरीक्षण के समय पाया गया कि स्थल पर सीवर लाईन, ड्रेन एवं सड़क हेतु गिट्टी का कार्य चलता हुआ पाया। उपाध्यक्ष अंकुर लाठर द्वारा योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे विकास कार्यों को तीव्र गति से निश्चित समयावधि के अन्तर्गत गुणवत्ता पूर्वक कराये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उपाध्यक्ष महोदया द्वारा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने एवं कराये जा रहे कार्यों की जाँच तृतीय पक्ष से कराये जाने हेतु आदेशित किया गया।किशन जैन