34 वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह

नगर के प्रतिष्ठित आदर्श शिशु मन्दिर इण्टर कॉलिज के श्रीमती मिथलेश कुमारी भगवती प्रसाद एलेंस सभागार में आज 34वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता के पदक विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वन्दना के उपरान्त किया | कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक श्री आनन्द सिंह जी ने सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सेकन्ड्री विद्यालय भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजित 34 वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता कुश्ती खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। U-17 ग्रीको रोमन में 110 Kg वजन मे भैया ऋषत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सुमित नागर ने 86 kg वर्ग में U-19 का स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बहिनों की U-17 फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के 73 kg वर्ग में तनु जादौन ने प्रथम, 52Kg में निधि कुमारी ने सिल्वर, 65Kg वर्ग में दीपा जादौन ने गोल्ड प्राप्त किया | U-14 फ्री स्टाइल 58kg वर्ग में कशिश जोशी ने गोल्ड व 54kg वर्ग में गरिमा ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया | कार्यक्रम के विजयी भैया बहिन को पुरूस्कृत करने समय राष्ट्रीय कुश्ती निर्णायक पवन कुमार शर्मा जी ने बताया कि विजयी भैया 02 अक्टूबर – 09 अक्टूबर को SGFI कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विदिशा (मध्यप्रदेश)जायेंगे |कार्यक्रम का रूप तब ज्यादा मनोहरी हो गया जब विजेता भैया बहनों विद्यालय से नवदुर्गा मंदिर में आशीर्वाद लेने जाने का दृश्य बैंड बाजे की रैली के रूप में तब्दील हो गया वहां से आरके पुरम स्थित पहलवान सुमित नगर के घर तक सभी खिलाड़ी भैया बहनों ने थार तथा अन्य गाड़ियों में सवार होकर नगर के मुख्य मार्ग पर विजय जुलूस निकाला| इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा, पूर्व विधायक बिजेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, चौधरी रामवीर सिंह, रतन लाल नागर, अशोक नागर, एम.एल.शर्मा, लव किशोर सहाय, मुकेश पाल सिंह, गिरीश कुमार, पॉप सिंह, रीना भारद्वाज, नेहा सैनी सहित समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा |