डंडे की आवाज फिल्म की शूटिंग का हुआ शुभारं।

 

खुर्जा। नगर का प्रिय होम फिल्म प्रोडक्शन इको फिल्म्स प्रोडक्शन की नई प्रस्तुति डंडे की आवाज फिल्म की शूटिंग हुई शुरू। हाईवे रोड स्थित अच्छेजा खुर्द में इको फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित डंडे की आवाज फ़िल्म की शूटिंग को देखने उमड़े लोग। फिल्म की कहानी बहुत ही अच्छी दर्शाई गई है क्षेत्र में चल रहे गुंडाराज को समाप्त करने के लिए पुलिस की अच्छी छवि दिखाते हुए फिल्म की कहानी लिखी गई है। इस फिल्म में इंस्पेक्टर के रोल में विपिन शिशौदिया नजर आएंगे। खलनायक नरेश सिंह,दरोगा प्रताप सिंह सिपाही,वसंत शिशौदिया, आशीष भारती,दीपा, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफर नितिन शिशौदिया सभी अपना बहुत अच्छा रोल निभा रहे हैं।