बीती रात थाना खुर्जा नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में बंद पड़े मकान में चल रही शस्त्र फैक्ट्री जब्त करते हुए 03 अभियुक्तों को अवैध शस्त्रों का जखीरा, शस्त्र बनाने के फैक्ट्री उपकरण आदि सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अवैध रूप से शस्त्र बनाने वाले शातिर अपराधी हैं। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध चोरी व शस्त्र अधि0 आदि अपराधों के करीब आधा-आधा दर्जन अभियोग जनपद के विभिन्न थानों पर पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-

1. मुस्ताक पुत्र नन्ने खां निवासी ग्राम बिचौला थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर।

2. इमरान पुत्र नेकमौहम्मद निवासी ग्राम फरहना थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर।

3. जिक्की उर्फ योगेश पुत्र राकेश कुमार निवासी मौ0 अहीरपाड़ा थाना खुर्जानगर जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी-

1-05 तमंचे 315 बोर,

2- 03 तमंचे 12 बोर,

3- 01 पोनिया 315 बोर

4- 05 अधबने तमंचे 315 बोर

5- अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 01 नाल 315 बोर, 02 नाल 12 बोर, 08 बॉड़ी तमंचा, 15 पत्ती तमंचे के नीचे लगने वाली, 04 छेनी, 01 ड्रिल रॉड, 01 सुम्मी, 01 शिकंजा (बाक), 05 स्प्रिंग, 17 पत्ती भिन्न-भिन्न प्रकार की, 01 आरी मय ब्लेड़, 01 बड़ा हथौड़ा, 01 छोटी हथौड़ी, 01 चंड़ासी, 03 रेती, 01 रेक माल का पत्ता, 01 टॉर्च, 01 छोटा गैस सिलेण्डर, 01 माचिस आदि

 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जानगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने खुर्जा कोतवाली प्रभारी को एवं उनकी टीम को ₹20000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है कि इन्होंने चुनाव के मद्देनजर इतने बड़ा तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

You missed