खुर्जा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खुर्जा नगर इकाई द्वारा नगर स्थित एकेपी इंटर कॉलेज में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती शशि बाला जी ने कहा कि महिला समाज का आधारभूत अंग है।आज के समय में बिना महिला के विकास के समाज की कल्पना करना भी बेमानी है। प्रदेश सह मंत्री दिवाकर चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद महिला सशक्तिकरण की दिशा में वर्ष भर में अनेकों अर्थपूर्ण कार्यक्रम कराता है। फिर चाहे महिला सशक्तिकरण के लिए “मिशन साहसी” कार्यक्रम हो या महिलाओं के मानसिक विकास के लिए “छात्रा सशक्तिकरण शिविर” की बात हो विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही इस प्रकार की गतिविधियों में अग्रिम पंक्ति में रहा है। इस दौरान नगर अध्यक्ष हीरामणि गुप्ता,तहसील संयोजक अनुज चौधरी,नगर सह मंत्री राखी,नगर कार्यालय मंत्री रिंकू,रीमा सिंह, सपना,स्वाति,अलका आदि मौजूद रहे ।

You missed