नशा मुक्त ग्वालियर अभियान को लेकर वर्चुअल बैठक संम्पन

नशा मुक्त ग्वालियर अभियान को लेकर वर्चुअल बैठक संम्पन

 

सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मैराथन दौड़ स्थल एवं मार्ग का जायजा लिया

 

ग्वालियर 09 जनवरी गुरूवार। नशा मुक्त ग्वालियर अभियान की गुरुवार को वर्चुअल बैठक संम्पन हुई। इस बैठक में 12 जनवरी को होने वाली मैराथन दौड़ के बारे में समीक्षा की गई। यह मैराथन दौड़ नशा मुक्त ग्वालियर अभियान द्वारा के अनेकानेक संगठनों द्वारा आयोजित है। अभियान के निमित्त नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के मुख्य कार्यालय होटल प्रहलाद इन पड़ाव पर विभिन्न महाविद्यालयों के जनभागीदारी अध्यक्षों की बैठक भी संम्पन हुई। इस बैठक में वक्ताओं ने जनभागीदारी अध्यक्षों से आग्रह किया कि आपकी सक्रिय भागीदारी से अधिक से अधिक छात्र इस मैराथन मे भाग ले सकते है। शहर में नशा मुक्ति के समर्थन में एक अच्छा वातावरण निर्मित हुआ है। इस अभियान को लेकर जो मैराथन आयोजित की जा रही है, उसमें आपके महाविद्यालय के छात्रों की भागीदारी अधिक से अधिक संख्या में हो, यह मैराथन रविवार 12 जनवरी को प्रात: 8:30 बजे जेसी मिल्स मैदान से प्रारंभ होकर हजीरा, किलागेट, सेवानगर, फूलबाग से होते हूए वीरागंना लक्ष्मीबाई समाधि पर संपन्न होगी। सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मैराथन दौड़ स्थल पर पहुच कर तैयारियों का जायजा लिया एवं अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं बाद में मैराथन मार्ग का जायजा लिया। रॉक्सी पुल स्थित सारांश अकादमी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने नशामुक्ति अभियान के निमित मैराथन दौड़ के लिये अपना पंजीयन कराया।

 

नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के लिये सामाजिक संगठनों को शुभकामनाएं : महामंडलेश्वर श्री हरिगिर महाराज

 

श्री 1008 संत सीरोमणि महामंडलेश्वर श्री हरिगिर महाराज ने अपने संदेश में कहा है कि इस नशा मुक्त ग्वालियर अभियान से प्राप्त संदेश अनुसार हमें राष्ट्र की सबसे घातक बुराई व्यसन से बचना है। ग्वालियर में कुछ सामाजिक संगठनों ने मैराथन के माध्यम से इस बुराई के खिलाफ शंखनाद किया है मै इन सामाजिक संगठनों को इस कार्य के लिये शुभकामनाएं देता हूं। मेरा इन संगठनों से आग्रह है कि नशा के विरुद्ध यह जन जागरण निरंतर जारी रखे जिससे ग्वालियर नशा मुक्त बन सकें। बता दें महामंडलेश्वर श्री हरिगिर महाराज नशा मुक्त समाज के लिये कई कार्यक्रम ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों में कर चुके है और अपने समाज सुधारक संदेशों से वह आमजन एवं भक्तगणों से व्यसन मुक्त रहने की अपील करते है।

 

यह मैराथन अपने उद्देश्य में सफल होगी : सुमन गुर्जर

 

पीटीएस पुलिस अधीक्षक तिघरा सुमन गुर्जर अपने संदेश में कहा कि नशामुक्ति अभियान द्वारा आयोजित यह मैराथन एक सकारात्मक पहल है जिसमें पूरा शहर सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। अपने ग्वालियर का युवा वर्ग नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा स्वयं के और समाज के निर्माण में लगाए। यह मैराथन अपने उदेश्य में सफल होगी यही मेरी शुभकामनाएं है।

 

मैराथन मे भाग लेकर ग्वालियर को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें : अरूण कुशवाह

 

भूल भुलैया 3 फिल्म के लोकप्रिय अभिनेता अरूण कुशवाह ने गुरुवार को अपने वीडियों संदेश मे 12 जनवरी युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आयोजित, नशा मुक्त ग्वालियर अभियान द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ के लिये आमजन से अपील की है वह अधिक से अधिक संख्या में भाग ले और ग्वालियर को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से युवाओं मे जागरूकता आयेगी। शराब और ड्रग्स आपके अमूल्य जीवन, समाज, परिवार एवं आपके कॅरियर के खिलाफ है। व्यसन आपकी सोच को धीरे धीरे मंद करता है इसलिये स्वस्थ युवा, स्वस्थ समाज के लिये एवं व्यसन मुक्त ग्वालियर के लिये मैराथन में भाग ले।

 

ग्वालियर नशामुक्त हो, यही हम सबका प्रयास : पल्लवी राय

 

एबीवीटी सीडीएस ग्वालियर की उपनिदेशक पल्लवी राय ने युवा दिवस के उपलक्ष्य में हो रही मैराथन में युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है उन्होने कहा कि हम सब प्रण लें कि समाज में बड़ रही इस कुरीति को खत्म करने में अपना हर संभव प्रयास करेंगे। हमारे प्रयास से कुछ जिंदगियां संवर जाएंगी एवं ग्वालियर नशामुक्त हो यही नशा मुक्त ग्वालियर अभियान का प्रयास है।

 

ग्वालियर गौरव से सम्मानित आद्या दीक्षित ने मैराथन में युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

ग्वालियर गौरव से सम्मानित आद्या दीक्षित ने भी एक वीडियों संदेश में 12 जनवरी को ग्वालियर में होने वाली मैराथन में आमजन खासकर युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है उन्होंने कहा कि भारत का युवा वर्तमान में नशे का आदी होकर डिप्रेशन का शिकार हो रहा है अतः युवाओं और आमजन को युवाओं के वर्तमान और भविष्य को बचाने के लिए नशे के खिलाफ खड़ा होना होगा तभी समाज नशे से मुक्त हो पाएगा।

 

डॉ. वंदना प्रेमी ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।

 

समाजसेवी डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने आज बालाजी दरवार , शिंदे की छावनी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में श्रोताओं से व्यसन मुक्त रहने की अपील की एवं उपस्थित श्रोताओं से मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

  • Related Posts

    खुर्जा नगर के नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
    • February 3, 2025

    खुर्जा नगर के नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। माता रानी को पीले रंग की पोशाक धारण कराकर उन्हें भोग प्रसाद अर्पण किया गया।…

    Read more

    Read more...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *